BCCI सचिव ने COA से कहा- दो ही व्यक्ति मिलकर फैसले नहीं ले सकते

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 08:51 PM (IST)

नई दिल्लीः सीओए सदस्य विनोद राय और डायना एडुल्जी पर करारा प्रहार करते हुए बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने आज कहा कि एक लोकतांत्रिक संगठन में सारे अधिकार दो ही व्यक्तियों के हाथ में कैसे रह सकते हैं । 

सीओए और बीसीसीआई पदाधिकारियों के बीच मतभेद लंबे समय से चले आ रहे हैं । सीओए नीतिगत फैसलेों में बीसीसीआई पदाधिकारियों को शामिल नहीं करना चाहता । ताजा मतभेद की जड़ 22 जून को होने वाली एसजीएम है । 

सीओए ने निर्देश जारी किये हैं कि अधिकारियों के कोई बिल (टीए , डीए या हवाई किराया) पास नहीं किये जायें । चौधरी ने सीओए को लिखे पत्र में कहा ,‘‘ प्रक्रिया लोकतांत्रिक होनी चाहिये । निर्णय सिर्फ दो व्यक्ति ही नहीं ले सकते जो बीसीसीआई में भी नहीं है । सीओए या पदाधिकारी नीतिगत फैसले नहीं ले सकते हैं ।’’ 

     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News