बेन स्टोक्स ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, जैक्स कैलिस और इयान बॉथम के क्लब में हुए शामिल
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 12:07 PM (IST)

स्पोर्टस डेस्क: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने एक और शानदार प्रदर्शन के साथ क्रिकेट के महान खिलाड़ियो में अपना नाम दर्ज कर लिया है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने 72 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। इसी के साथ स्टोक्स अब पुरुष टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कम से कम 10 शतक और पांच बार पारी में 5 विकेट लेने वाले केवल चौथे क्रिकेटर बन गए। यह क्रिकेट के खेल में किसी भी ऑलराउंडर के लिए बडी उपलब्धि है।
स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 13 शतक लगा चुके और इस टेस्ट में पांचवी बार पारी में 5 विकेट भी लिए जिससे स्टोक्स की खेल में बल्ले और गेंद दोनो से प्रभावित क्षमता का पता चलता है। इस प्रदर्शन से वह ऑलराउंडर की खास सूची में शामिल हो गए है, जिसमें महान सर गारफील्ड सोबर्स, इंग्लैंड के इयान बॉथम और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस शामिल है जिनका नाम टेस्ट क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ियो में आता है।
एक पारी में पांच से अधिक बार 5 विकेट लेने और 10 से अधिक शतक बनाने वाले ऑलराउंडरों की सूची में गारफील्ड सोबर्स ने अपने शानदार टेस्ट करियर के दौरान 26 शतक और 6 बार पारी में पांच विकेट लिए। इस सूची में इंग्लैंड के दिग्गज इयान बॉथम ने 14 टेस्ट शतक और 27 बार पारी में पांच विकेट लिए है जो अक्सर अकेले दम पर मैच का रुख बदल दिया। सूची में आगे जैक्स कैलिस ने 45 टेस्ट शतक और 5 बार पारी में पांच विकेट लिए और अब स्टोक्स आंकड़ो के मामले में इन दिग्गजो की सूची में आ चुके है जिससे क्रिकेट के सबसे संपूर्ण खिलाड़ियो के रूप में उनकी पहचान बन गई है।
अपने प्रदर्शन की बदौलत स्टोक्स अब तक सीरीज में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए है, उनके नाम 16 विकेट दर्ज है।