बेंगलुरू आठवीं जीत से हीरो इंडियन सुपर लीग में दूसरे स्थान पर पहुंचा

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 03:27 PM (IST)

बेंगलुरू: नीशू कुमार के खेल शुरू होने के कुछ देर बाद किए गए गोल की मदद से बेंगलुरू एफसी ने गुरुवार को यहां हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। नीशू कुमार ने सातवें मिनट में ही गोल दाग दिया था जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। इससे बेंगलुरू इस सत्र की आठवीं जीत दर्ज करने में सफल रहा।

इस जीत से बेंगलुरू के 28 अंक हो गए हैं और वह एटीके एफसी (27) से आगे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। एफसी गोवा (30) पहले स्थान पर है। हैदराबाद एफसी 15 मैचों से छह अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में सबसे निचली पायदान पर है। हैदराबाद एफसी की यह इस सत्र की 11वीं हार है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News