बेंगलुरू एफसी ने पेजाउली को नया मुख्य कोच नियक्त किया, ISL के बाद प्रभार संभालेंगे

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 04:07 PM (IST)

मडगांव : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम बेंगलुरू एफसी ने शुक्रवार को इटली के अनुभवी मार्को पेजाउली को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया। पेजाउली के साथ तीन साल का प्रदर्शन आधारित अनुबंध होगा। वह मौजूदा आईएसएल टूर्नामेंट के बाद टीम का प्रभार संभालेंगे। जर्मनी में जन्में इटली के पेजाउली का टीम के साथ पहला टूर्नामेंट 14 अप्रैल को एएफसी कप के शुरुआती चरण दो का मुकाबला होगा। उनका अनुबंध 2023-24 सत्र के अंत तक होगा।

पेजाउली इससे पहले बुंदेसलीगा टीम एंट्रिच फ्रेंकफर्ट के साथ जुड़े थे जहां वह तकनीकी निदेशक का पद संभाल रहे थे। इस नियुक्ति के संदर्भ में पेजाउली ने कहा कि बेंगलुरू एफसी का हिस्सा बननेपर मुझे गर्व है और टीम को दोबारा शीर्ष पर पहुंचाने की चुनौती को लेकर मैं रोमांचित हूं। मैं हमेशा जीवन और फुटबॉल में अनुभव हासिल करने के लिए उत्सुक रहता हूं जिससे कि जहां भी जाऊं वहां अंतर पैदा कर सकूं। मैं साथ ही भारतीय फुटबॉल की प्रगति के लिए अपना अनुभव बांटने के लिए उत्सुक हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News