बेंगलुरू एफसी ने स्पेन के मिडफील्डर पाब्लो पेरेज से किया अनुबंध

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 06:55 PM (IST)

बेंगलुरू : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम बेंगलुरू एफसी ने स्पेन के मिडफील्डर पाब्लो पेरेज के साथ अनुबंध किया है जो 2022-23 के सत्र के आखिर तक चलेगा। क्लब ने सोमवार को यह घोषणा की। 

स्पोर्टिंग गिजोन अकादमी में फुटबॉल का ककहरा सीखने वाले पेरेज हाल में स्पेन के दूसरे डिवीजन की टीम लॉस रोजिब्लांकोस की तरफ से खेल रहे थे। पेरेज ने अनुबंध की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कहा, ‘मेरी कोच तथा क्लब और लीग के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों से बात हुई और उनकी प्रतिक्रिया सकारात्मक थी। 

उन्होंने कहा, मैं अभ्यास शुरू करने को लेकर बेताब हूं और उम्मीद है कि मैं इस सत्र में टीम के लिए अपना योगदान देने में सफल रहूंगा।' उन्होंने कहा, ‘मैं कड़ी मेहनत करना चाहता हूं और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News