LSG vs RCB : प्लेऑफ में क्वालीफाई करने उतरेगा बेंगलुरु, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 12:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 59वां मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ अगर यह मैच हार जाता है तो उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। ऐसे में उसे हर साल में जीत दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही उसे अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं बेंगलुरु जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने के इरादे से उतरेगी। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 5 
बेंगलुरु - 3 जीत
लखनऊ - 2 जीत 

पिच रिपोर्ट 

लखनऊ का इकाना स्टेडियम हाई स्कोरिंग स्थल के रूप में नहीं जाना जाता है, यहां पहली पारी में औसतन 167 रन बनते हैं। इस मैदान पर बल्लेबाजों का पलड़ा भारी रहने की संभावना है, लेकिन पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनरों के प्रभावी रहने की संभावना है। मिश्रित मिट्टी (70% काली, 30% लाल), थोड़ी ऑफ-सेंटर, संतुलित लेकिन स्पिनरों के लिए अनुकूल रहेगी। लाल मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआत में उछाल प्रदान करती है जबकि काली मिट्टी बीच के ओवरों में स्पिन में सहायक होती है। 

मौसम 

लखनऊ में दिन गर्म होने के साथ ही हल्के बादल छाए रहेंगे। सुबह का तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है। शाम को राहत मिलने की संभावना है और पारा गिर कर 30 डिग्री तक आ जाएगा। 

संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स : मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह/रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : जैकब बेटेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी/जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News