भक्ति कुलकर्णी नें जीता पिलसन इंटरनेशनल शतरंज का खिताब
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 08:34 PM (IST)

पिलसेन ,चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) अर्जुन अवार्डी इंटरनेशनल मास्टर भक्ति कुलकर्णी नें पिलसन ओपन इंटरनेशनल शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया है । अपने खेल जीवन में कई बेहतरीन परिणाम हासिल कर चुकी भक्ति के लिए पिछला समय बहुत अच्छा नहीं चल रहा था पर पिलसन ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में उन्होने बेहतरीन प्रदर्शन करते लगभग एक राउंड पहले ही खिताब जीतना तय कर लिया था । भक्ति नें कुल 9 राउंड में अपराजित रहते हुए 7 जीत और 2 ड्रॉ के साथ कुल 8 अंक बनाए । 6.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर जर्मनी के ओलाफ़ हैंजेल दूसरे तो चेक गणराज्य के एरेट जोनास तीसरे स्थान पर रहे ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पिता बोले- बेटे की हत्या करके फेंक गया शव

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

मनी एक्सचेंजरों की दुकान से लाखों की चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, नकदी बरामद