भुल्लर ने फिजी इंटरनेशनल का खिताब जीता

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 10:34 AM (IST)

नटाडोला बे (फिजी): भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने अंतिम दौर में छह अंडर 66 के शानदार स्कोर के साथ यहां फिजी इंटरनेशल का खिताब जीता लिया जो उनका यूरोपीय टीम पर पहला खिताब है। तीस साल के भुल्लर इसके साथ ही एशियाई टूर पर भारत के सबसे सफल खिलाड़ी बन गए। 

वह आॅस्ट्रेलिया टूर पर जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय भी हैं। यह एशियाई टूर पर उनकी नौंवी जीत और कुल 10वां अंतरराष्ट्रीय खिताब है। भुल्लर ने अंतिम दौर में पांच बर्डी, एक ईगल और एक बोगी से छह अंडर का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर 14 अंडर 274 रहा।

भुल्लर ने आॅस्ट्रेलिया के एंथोनी क्वेल को एक शाट से पछाड़ा जिन्होंने अंतिम दौर में नौ अंडर 63 का बेहतरीन कार्ड खेला। दक्षिण अफ्रीका के अर्नी एल्स (65) और आस्ट्रेलिया के बेन कैंपबेल (66) संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे। भारत के अजितेश संधू अंतिम दौर में 71 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 43वें स्थान पर रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News