बियांका आंद्रिस्कू चोट के कारण अमेरिका ओपन से हटीं

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 08:10 PM (IST)

न्यूयॉर्क : बियांका आंद्रीस्कू (Bianca Andreescu) ने पीठ की चोट के कारण शनिवार को अमेरिकी ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम से हटने का फैसला किया। वह 2019 में साल का अंतिम ग्रैंडस्लैम खिताब जीती थी। पाउला बाडोसा ने भी चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया जिससे वीनस विलियम्स को पहले दौर में नयी प्रतिद्वंद्वी से भिड़ना होगा। अमेरिकी टेनिस संघ ने आंद्रीस्कू के हटने की घोषणा की लेकिन उनकी चोट की जानकारी नहीं दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News