गुजरात टाइंटस को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने IPL नाम वापिस लिया
punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 11:35 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल को शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय रह गया है और इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। पर पहली बार आईपीएल में शामिल गुजरात टाइटंस की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने आईपीएल से अपना नाम वापिस ले लिया है। जेसन रॉय ने इसकी जानकारी गुजरात टाइटंस को दे दी है।
दरअसल हाल ही में खत्म हुए पाकिस्तान सुपर लीग में जेसन रॉय खेल रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल में ना खेलने का कारण बायो बबल है। क्योंकि वह कड़े बायो बबल में नहीं रहना चाहते। इस वजह ही जेसन रॉय ने अपना नाम वापिस लिया है। आईपीएल के पिछले सीजन में भी रॉय ने खेलने से मना कर दिया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तब उन्हें 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं इस बार गुजरात की टीम ने उन्हें 2 करोड़ रुपए की बोली लगाकर टीम में शामिल किया है।
पीएसएल में दिखाई आक्रामक बल्लेबाजी
पाकिस्तान सुपर लीग में जेसन रॉय ने शानदार प्रदर्शन किया। जेसन रॉय ने क्वैटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलते हुए 6 मैचों में 303 रन बनाए। अपनी 6 पारियों में जेसन रॉय के बल्ले से एक शतक औक 2 अर्धशतक निकले। लाहौर क्लंदर्स के खिलाफ रॉय ने 116 रन की पारी खेली थी। रॉय के गुजरात टीम में ना होने से टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।