IPL 2025 : पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची, मुंबई-गुजरात-दिल्ली को झटका
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 10:34 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 49वें मैच में जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में तीन स्थान की बढ़त हासिल कर ली है। पंजाब इस जीत के साथ अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि चेन्नई अंतिम स्थान पर कायम है।
युजी चहल के 5 गेंदों पर 4 विकेट और श्रेयस अय्यर के सीजन में चौथे अर्धशतक की वजह से पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। यह अजब है कि 2023 सीजन की विजेता चेन्नई अगले दो सीजन में प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई की ओर से सैम कुरेन ने 47 गेंदों पर 88 रन बनाए और स्कोर 190 तक पहुंचाया। युजी ने 4 तो अर्शदीप और मार्को ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए और अपनी टीम को जीत की राह तक पहुंचा दिया। पंजाब का अब अगला मुकाबला 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा।
पंजाब के अब अंक तालिका में 10 मैचों में 6 जीत 3 हार और एक ड्रॉ के बाद कुल 13 अंक हो गए हैं। पंजाब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर पहले स्थान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स 12-12 अंकों के साथ एक स्थान खिसक कर क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें नम्बर पर आ गए हैं। गौर करने योग्य है कि गुजरात ने 9 मैच खेले हैं जबकि टॉप 4 में अन्य टीमों ने 10 -10 मैच खेले हैं। चेन्नई ने 10 में से मात्र 2 ही मैच जीते हैं और 4 अंक के साथ तालिका में 10वें स्थान पर है।
ऑरेंज कैप
साई सुदर्शन ऑरेंज कैप होल्ड किए हुए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पछाड़कर ऑरेंज कैप जीती थी। साई के 9 मैचों की 9 इनिंग्स में 82 के हाईएस्ट और 50.67 की औसत के साथ कुल 456 रन हो गए हैं। उनके नाम मौजूदा IPL सीजन में 5 अर्धशतक भी हैं।
पर्पल कैप
वहीं पर्पल कैप की बात करें तो RCB के जोश हेजलवुड के पास पर्पल कैप बनी हुई हैं। उनके नाम 10 मैचों की 10 इनिंग्स में 18 विकेट्स हैं। हेजलवुड ने 33/4 के बेस्ट और 8.44 की इकोनॉमी के साथ 18 विकेट्स लिए हैं।