बिग रैमी ने जीता मिस्टर ओलंपिया का खिताब, 7 बार के चैंपियन को हराया

punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 09:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बॉडी बिल्डिंग के सबसे बड़े खिताब को इस साल मिस्र के रहने वाले ममदोह एल्सबाय 'बिग रेमी' ने अपने नाम किया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में गत चैंपियन ब्रैंडन करी और 7 बार के विजेता रहे फिल हीथ को हराकर यह खिताब जीता। इसके साथ ही बिग रैमी को मिस्टर ओलंपिया के खिताब के साथ 4 लाख डॉलर का इनाम भी दिया गया। 

PunjabKesari

2020 मिस्टर ओलंपिया के शीर्ष पांच बॉडी बिल्डर
विजेता - ममदोह एल्सबाय, $ 400,000
दूसरा स्थान - ब्रैंडन करी, $ 150,000
तीसरा स्थान - फिल हीथ, $ 100,000
चौथा स्थान - हादी चोपन, $ 45,000
पांचवां स्थान - विलियम बोनक, $ 40,000

PunjabKesari

बिग रैमी मिस्र के रहने वाले हैं और इस प्रतियोगिता को मिलाकर वह सात बार मिस्टर ओलंपिया में भाग ले चुके हैं। बिग रैमी ने साल 2013 में पहली बार मिस्टर ओलंपिया में अपना पदार्पण किया था और उस समय उनका सबसे खराब प्रदर्शन 8वां स्थान रहा था। लेकिन इस साल बिग रैमी ने पहले स्थान पर आकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।

PunjabKesari

मिस्टर ओलंपिया के साथ पीपल्स अवॉर्ड जीतने वाले पहले बॉडी बिल्डर

इसके साथ ही बिग रैमी को पीपल्स चैंप अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड फैंस के वोटों द्वारा किया जाता है। इसे साल 2018 में लाया गया था। बिग रैमी इकलौते बॉडी बिल्डर हैं जिन्हें मिस्टर ओलंपिया के साथ-साथ पीपल्स चैंप अवॉर्ड मिला है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News