बर्थडे स्पेशल: 29 के हुए इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर बेन स्टोक्स, जानिए उनके बारे में कुछ रोचक बातें

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 01:04 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट में ऐसे भी खिलाड़ी रहे है। जिनकी भारत और भारत से बाहर फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। दुनिया के कोने-कोने में वो एक फेमस चेहरा हैं और अपने करोड़ों फैन्स का प्यार वक्त-वक्त पर बंटौरते हैं। वही क्रिकेट मौजूदा वक्त का ऐसा खेल जिसमें दौलत भी है शोहरत भी है और नाम भी। लेकिन अपनी बल्लेबाजी से दिग्गज गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे है। हालांकि बेन ने इंग्लैंड को 44 साल बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया, लेकिन जीत का स्वाद चखा नहीं पाए। तो चलिए आज हम आपको बेन के क्रिकेट और निजी जिंदगी के बारें में कुछ खास बातों से रूबरू करवाने जा रहे है। 

बेन स्टोक्स का जन्म 

तीनों फॉर्मेंट में इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा बन चुके बेन स्टोक्स का जन्म न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुआ है और इनका पूरा नाम बेंजामिन एंड्रू स्टोक्स है। आपको ये जानकर हैरानी होगी की स्टोक्स अपने शुरुआती दिनों में रग्बी खेला है और उनके पिता न्यूज़ीलैंड के  एक प्रसिद्ध रग्बी खिलाडी और कोच रह चुके है। रग्बी खेलते खेलते ही स्टोक्स को क्रिकेट खेलने का शौक जागा। 

​वर्ल्ड कप खिताबी जीत के हीरो


न्यूजीलैंड में 4 जून, 1991 को जन्मे बेन स्टोक्स की इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन-2019 बनाने में अहम भूमिका रही। सुपर ओवर तक चले रोमांचक खिताबी मुकाबले में बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करिश्माई प्रदर्शन किया था। उल्लेखनीय है कि सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाए और यह भी टाई हो गया था। इसके बाद बाउंड्रीज के दम पर इंग्लैंड को इस खिताब का विजेता घोषित किया गया।

बेन स्टोक्स सबसे तेज 200 रन 
PunjabKesari, ben stokes photo, ben stokes images
स्टोक्स के नाम इंग्लैंड के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड  है। उन्होंने साल 2015-16 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में सिर्फ 163 गेंदों में 200 रन पूरे कर लिए थे। जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है। 

बेन स्टोक्स गुस्से में अपना हाथ तोड़ा और मिला ये नाम 
PunjabKesari
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2014 में खले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान  स्टोक्स पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए तब उन्होंने अपनी सारी भड़ास ड्रेसिंग रूम के लॉकर पर निकाली और खुद की उंगलियों को ज़ख़्मी कर लिया। जिसके बाद उनके टीम के साथ खिलाड़ी  उन्हें ''रॉकी'' और  ''दी हर्ट लॉकर '' के नाम से पुकारने लगे।

बेन स्टोक्स WWE के हैं फैन
PunjabKesari, ben stokes photo, ben stokes images
क्रिकेट खेलने वाले स्टोक्स वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई)  के बहुत बड़े फैन है। यूनाइटेड किंगडम में हुए रेसलिंग मैच के दौरान बेन को ''स्पेशल स्टार ' के तौर पर बुलाया गया है। वही बेन के  अगर पसंदीदा क्रिकेटर की बात करें तो स्टोक्स के पसंदीदा खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के बेहतरीन खिलाड़ियों में सुमार डेल स्टेन और केविन पीटरसन हैं।

यूं रहा अबतक का क्रिकेट करियर 
PunjabKesari
63 टेस्ट मैचों में 9 शतकों के साथ स्टोक्स ने अब तक कुल 4056 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 258 रन रहा है। इस दौरान उन्होंने 147 विकेट भी अपने नाम किए हैं। 95 वनडे मैचों में स्टोक्स के नाम 2682 रन दर्ज हैं जिसमें 3 शतक शामिल है। वनडे में वह अब तक 70 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे यानी टी-20 के फॉर्मेट में स्टोक्स ने अब तक 26 मैचों में 305 रन जुटाए हैं। इसके अलावा 14 विकेट भी निकाले हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News