बर्थडे स्पैशल हाशिम अमला : यह 6 रिकॉर्ड बनाते हैं अफ्रीकी बल्लेबाज को महान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 04:52 PM (IST)

जालन्धर : गुजराती मुस्लिम के घर दक्षिण अफ्रीका के डरबन में पैदा हुए हाशिम अमला सबसे सफल वनडे क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं। बुधवार को 38 साल के हुए अमला दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में 55 शतक लगा चुके हैं। आइए जानते हैं- अमला के नाम कौन-से विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं-

Birthday special Hashim Amla, Hashim Amla, Cricket news in hindi, Sports news, हाशिम अमला

1. वनडे क्रिकेट में 2000 (40 पारियां), 3000 (59 पारियां), 4000 (81 पारियां), 5000 (101 पारियां), 6000 (123 पारियां), 7000 (150 पारियां) रन सबसे तेज बनाने वाला क्रिकेटर।
2. दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहला तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज। इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड डीविलियर्स के नाम था जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 278 रन बनाए थे। ग्रीम स्मिथ 277, डेरेन कुलीन 275ख्तो गैरी क्रिस्टन 275 रन बना चुके हैं। लेकिन हमला तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। अमला ने इंगलैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर जुलाई 2012 में यह कारनामा कर दिखाया था।
3. अमला के लिए 2010 का साल सर्वश्रेष्ठ रहा था। इस साल उन्होंने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा रन बनाए थे।

Birthday special Hashim Amla, Hashim Amla, Cricket news in hindi, Sports news, हाशिम अमला
4. दक्षिण अफ्रीकी की ओर से वनडे फार्मेट में किसी भी विकेट के लिए हमला ने बड़ी पार्टनरशिप की है। फाफ डु प्लेसिस के साथ अमला ने 2015 क्रिकेट विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ 247 रनों की पार्टनरशिप की थी। अमला ने इस मैच में 159 रन बनाए थे।
5. अमला दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे फार्मेट में 25 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में  भी उनके नाम 25 से ज्यादा शतक है।
6. अक्तूबर 2017 में हाशिम अमला ने ओपनर क्विंटम डिकॉक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 282 रन जोड़े थे। बांगलादेश के खिलाफ खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य मिला था। डिकॉक ने 168 तो अमला ने 110 रन बनाकर टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।

हाशिम अमला का क्रिकेट में प्रदर्शन

Birthday special Hashim Amla, Hashim Amla, Cricket news in hindi, Sports news, हाशिम अमला
टेस्ट : मैच 124, रन 9282, सर्वोत्तम 311, औसत 46.64, शतक 28, अर्धशतक 41
वनडे : मैच 181, रन 8113, सर्वोत्तम 159, औसत 49.46, शतक 27, अर्धशतक 39
टी-20 आई : मैच 44, रन 1277, सर्वोत्तम 97, औसत 33.60, अर्धशतक 8
फर्स्ट क्लास : मैच 238, रन 17809, सर्वोत्तम 311, औसत 48.52, शतक 52, अर्धशतक 88
लिस्ट ए : मैच 243, रन 9973, सर्वोत्तम 159, औसत 45.12, शतक 30, अर्धशतक 52
ट्वंटी-20 : मैच 163, रन 4563, सर्वोत्तम 104, औसत 31.04, शतक 2, अर्धशतक 30


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News