शुभमन गिल इंग्लैंड की धरती पर No.1 बल्लेबाज बने, द्रविड़-कोहली-गावस्कर सब पिछड़े

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 01:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के नए टेस्ट कप्तान और विराट कोहली के टेस्ट में संन्यास के बाद नंबर चार बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है। गिल ने एक साथ सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के रिकॉर्ड्स तौड़ दिए। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भले ही गिल ने 16 और 6 रन की पारियां खेली लेकिन इन 22 रन की बदौलत गिल ने इस सीरीज में 607 रन पूरे किए जिससे उन्होंने एक और ऐतिहासिक कारनामा अपने नाम किया। अब गिल 607 रन के साथ इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजो में नंबर एक बल्लेबाज बन गए है।

पहले यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था जिन्होने 2002 में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 602 रन बनाए थे। लेकिन अब गिल के नाम इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली है जिन्होने 2018 में इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 593 रन बनाए थे। चोथे नंबर पर सुनील गावस्कर है जिन्होने 1979 में इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 542 रन बनाए। 

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1. शुभमन गिल (2025) - 607 रन
2. राहुल द्रविड़ (2002) - 602 रन
3. विराट कोहली (2018) - 593 रन
4. सुनील गावस्कर (1979) - 542 रन
5. राहुल द्रविड़ (2011) - 461 रन
6. सचिन तेंदुलकर (1996) - 428 रन

गौर है कि इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने अब तक तीन शतक लगाए है जिसमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल है। एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर मौजूद राहुल द्रविड़ ने 2002 में तीन शतक, विराट कोहली ने 2018 में दो शतक, सुनील गावस्कर ने 1979 में एक डबल सेंचुरी और चार अर्धशतक लगाए है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में गिल की इस उपलब्धि का एक महत्वपूर्ण स्थान है। इंग्लैंड की पिचों पर सफलता पाने में उनकी निरंतरता और तकनीक ने बड़ी भूमिका निभाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News