CWC: कंगारूओं के खिलाफ बोल्ट की हैट्रिक, आखिरी ओवर में रचा दिया इतिहास

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2019 - 11:59 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): ट्रेंट बोल्ट की हैट्रिक सहित चार विकेट तथा अन्य गेंदबाजों के उपयोगी योगदान से न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को विश्व कप मैच में आज यहां नौ विकेट पर 243 रन ही बनाने दिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कीवी गेंदबाज बोल्ट ने पारी के आखिरी ओवर में कंगारूओ के तीन खिलाड़ियों का शिकार कर विशेष कीर्तिमान अपने नाम किया। 

PunjabKesari
इसके अलावा बोल्ट इस बार के वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बने। उनसे पहले इस वर्ल्ड कप में इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। ये वर्ल्ड कप के इतिहास में 11वां ऐसा मौका था जब किसी खिलाड़ी ने हैट्रिक अपने नाम की, साथ ही बोल्ट वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले 10वें गेंदबाज भी बने। 

PunjabKesari

वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज 

चेतन शर्मा (भारत)

सकलेन मुश्ताक (पाकिस्तान)

चमिंडा वास (श्रीलंका)

ब्रैट ली (ऑस्ट्रेलिया)

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

केमार रोच (वेस्टइंडीज)

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

स्टीव फिन (इंग्लैंड)

जेपी डुमनी (साउथ अफ्रीका)

मोहम्मद शमी (भारत)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News