MI vs RR : ''फर्स्ट ओवर किंग'' बने ट्रेंट बोल्ट, रोहित की विकेट चटका बनाया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 08:28 PM (IST)

खेल डैस्क : जयपुर के सवाईं मानसिंह स्टेडियम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बोल्ट के नाम अब आईपीएल में पहली ही ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर में रोहित का विकेट लेकर यह कारनामा अपने नाम कर लिया।


आईपीएल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट
26 ट्रेंट बोल्ट
25 भुवनेश्‍वर कुमार
15 प्रवीण कुमार
13 संदीप शर्मा
12 दीपक चाहर
12 जहीर खान

 

 

आईपीएल में बोल्ट रहते हैं रोहित पर भारी
आंकड़े देखें जाएं तो आईपीएल में ट्रेंट बोल्ट ही रोहित पर भारी रहे हैं। बोल्ट ने अब  तक रोहित को 23 गेंदें फेंकी हैं जिसमें 23 रन देकर तीन विकेट अपने नाम की हैं। उनकी औसत सिर्फ 7.7 है। रोहित अब तक एक भी छक्का बोल्ट को नहीं लगा पाए हैं। इससे पहले मुंबई में खेले गए पिछले मुकाबले में भी बोल्ट ने रोहित को पहली ही गेंद पर आऊट कर दिया था।


ओवरऑल भी बोल्ट हैं बेहतर
बोल्ट की गेंदें अक्सर रोहित शर्मा को समझ नहीं आती। इसी कारण वह उनसे अपनी विकेट गंवा बैठते हैं। विभिन्न फॉर्मेट के देखें आंकड़े-
टेस्ट : 70 रन, 157 गेंदें, 1 आउट
वनडे : 132 रन, 177 गेंदें, 4 आउट
टी20I : 52 रन, 34 गेंदें, 3 आउट
ट्वंटी 20 : 23 रन, 23 गेंदें, 3 आउट

 

MI vs RR, Trent Boult, First Over King, Rohit sharma, IPL 2024, IPL news, Mumbai vs Rajasthan, एमआई बनाम आरआर, ट्रेंट बोल्ट, फर्स्ट ओवर किंग, रोहित शर्मा, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार, मुंबई बनाम राजस्थान

 


सीजन में दूसरी बार किया आऊट
मुंबई और राजस्थान सीजन में पहली बार 1 अप्रैल को मुंबई के मैदान पर भिड़े थे। जहां ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ट ने रोहित की विकेट ली थी। अब 22 अप्रैल के मुकाबले में भी बोल्ट ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही रोहित की विकेट ले ली। खास बात यह रही कि दोनों मौकों पर संजू सैमसन ने ही रोहित की कैच पकड़ी।


सोशल मीडिया पर फैंस ने बनाया मजाक
रोहित ने जैसे ही ट्रेंट बोल्ट से विकेट गंवाई, सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बनाया गया। फैंस ने कई तरह के मीम्स भी शेयर किए। 

 

 

मुकाबले की बात करें तो मुंबई को पहले ही ओवर में झटका लगा जब ट्रेंट बोल्ट ने रोहित शर्मा को 6 पर संजू सैमसन के हाथों कैच आऊट करवा दिया। अगले ही ओवर में संदीप शर्मा ने भी मुंबई को झटका देते हुए ईशान किशन का विकेट निकाल लिया। ईशान खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 8 गेंदों पर 10 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार हो गए। मोहम्मद नबी ने पिच पर कुछ समय बिताया और 17 गेंदों पर 23 रन बनाए। उन्हें राजस्थान के स्पिनर युजी चहल ने अपनी ही गेंद पर लपका। यह चहल का आईपीएल में 200वां विकेट था। वह यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज हैं।

 

 

दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स :
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News