ये बल्लेबाज चला तो सीरीज जीत जाएगा भारत, हरभजन सिंह ने लिया नाम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 07:16 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय टीम अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है। सीरीज पर कब्जा काैन करेगा, इसको लेकर पूर्व दिग्गजों द्वारा अलग-अलग राय देखने को मिल रही है। इस बीच भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी भविष्यवाणी करते हुए उस बल्लेबाज का नाम लिया जिसके चलने से भारत सीरीज पर कब्जा कर सकता है। हरभजन ने कहा कि अगर भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतनी है तो विराट कोहली को रन बनाने होंगे। भारत 9 फरवरी को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है।

जितनी तारीफ की जाए कम है

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, हरभजन ने कहा कि कोहली जैसे खिलाड़ी के लिए दुनिया में सभी प्रशंसा पर्याप्त है। जब वह शतक बनाता है तो दर्शक उसे केवल फॉर्म में मानते हैं। उन्होंने कहा, ''विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के लिए दुनिया में जितनी भी तारीफ की जाए कम है। उसने इतने रन बनाए हैं कि ऐसा लगता है कि जब वह शतक लगाएगा तो हम यही कहेंगे कि वह फॉर्म में है। हालांकि, पिछले तीन साल कोहली के लिए उनके अनुसार सबसे अधिक फलदायी नहीं रहे हैं।”

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि कोहली फॉर्म में लौट आए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खूब रन बनाएंगे। हरभजन ने कहा, “लेकिन वह अभी भी विराट कोहली हैं। उन्होंने वनडे मैचों में फॉर्म फिर से हासिल कर लिया है और पहले ही दो शतक लगा चुके हैं। वह पिछले कुछ वर्षों में भी रन बना रहा था लेकिन वह शतक नहीं बना रहा था। मुझे लगता है कि यह सीरीज (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) है कि विराट कोहली की फॉर्म लौटेगी और वह काफी रन बनाएंगे। और जब वह फॉर्म में होता है तो उसे रोकना काफी मुश्किल होता है।''

भारत को सीरीज जीतनी है तो कोहली को रन बनाने होंगे

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर भारत को सीरीज जीतनी है तो कोहली को रन बनाने होंगे और उन्हें मैच जिताने होंगे। हरभजन ने कहा, ''अगर भारत इस सीरीज को जीतना चाहता है तो विराट कोहली को रन बनाने होंगे और भारत के लिए मैच जिताने होंगे जिसकी हम उससे उम्मीद करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अपने बुरे दाैर को पार कर चुके हैं और वापस फॉर्म में आ गए हैं। वह हाल ही में रन बना रहा है। हालांकि, वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अधिक रन नहीं बना सका, लेकिन यह ठीक है क्योंकि हम जानते हैं कि उसके जैसे बड़े खिलाड़ी फॉर्म में होने पर अपनी टीम के लिए मैच जीतते हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News