कतर में विश्व कप के बाद पद छोड़ेंगे ब्राजील के कोच टिटे

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 03:14 PM (IST)

साओ पाउलो : ब्राजील के कोच टिटे दिसंबर में कतर में होने वाले फुटबॉल विश्व कप के बाद अपना पद छोड़ देंगे। टिटे ने शुक्रवार को ‘स्पोरटीवी चैनल' को साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘मैं विश्व कप के अंत तक टीम के साथ जुड़ा रहूंगा। यह इस बारे में बात करने का यह समय नहीं है लेकिन मैं किसी चीज को छिपाना भी नहीं चाहता।'' टिटे 2016 से टीम के साथ जुड़े हुए हैं। 

साठ साल के टिटे ने हालांकि खुलासा नहीं किया कि वे विश्व कप के बाद क्या करेंगे। ब्राजील की टीम कतर में होने वाले विश्व कप में पहले ही अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है जबकि दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर के अभी दो दौर बाकी हैं। ब्राजील पारंपरिक रूप से विश्व कप जीतने के बावजूद अपने कोच के अनुबंध को नहीं बढ़ाता। 

टिटे को हालांकि 2018 में यह फायदा मिला था जब रूस में टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद उनका अनुबंध बढ़ाया गया क्योंकि वह राष्ट्रीय टीम के साथ दो साल से भी कम समय से काम कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News