ब्रिटेन ने चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक पर लगाया बैन, रूस है इसकी वजह

punjabkesari.in Thursday, Mar 10, 2022 - 06:04 PM (IST)

लंदन : ब्रिटेन ने प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब चेल्सी के मालिक रोमन अब्रामोविच समेत रूस के सात और धनकुबेरों पर यात्रा प्रतिबंध लगाकर उनकी संपत्ति ‘फ्रीज' कर दी। सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब्रामोविच की संपत्ति फ्रीज कर दी गई है और वह ब्रिटेन यात्रा नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा ब्रिटेन के नागरिकों से व्यक्तिगत या व्यावसायिक लेनदेन भी नहीं कर सकेंगे। 

अब्रामोविच ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह चेलसी को बेचने की सोच रहे हैं क्योंकि प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। प्रतिबंध की सूची में उद्योगपति ओलेग डेरिपस्का और रोसनेफ्ट के मुख्य कार्यकारी इगोर सेचिन भी हैं। यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के कारण ये प्रतिबंध लगाए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News