उमर अकमल के बचाव में आए भाई कामरान, कहा जांच होने तक सब्र रखें

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 03:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी उमर अकमल को पीसीबी ने बुकी के साथ संपर्क में रहने कारण उन पर बैन लगा दिया है। जिस वजह से वह पाकिस्तान सुपर लीग के 5वें सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उमर अकमल के बचाव में अब उनके बड़े भाई कामरान अकमल सामने आए हैं। कामरान ने कहा कि मीडिया इस वाक्य को बढ़- चढ़ा कर दिखा रहा है। रिपोर्ट आने तक आप सब सब्र रखें। 

PunjabKesari

कामरान अकमल के अपने छोटे भाई के समर्थन में आए हैं और उन्होंने मीडिया और प्रशंसकों से अपील की कि जब तक जांच नहीं हो जाती तब तक अपना धैर्य बनाए रखें। मैं उमर अकमल को लेकर दुखी हूं। कृप्या आप सभी जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक इंतजार करें। अगर वह सच में दोषी साबित होता है तब आप उस पर जितना शोर मचाना चाहते हैं मचाएं, हम स्वीकार करेंगे। 

PunjabKesari

बता दें कि उमर अकमल से जब पीसीबी ने बुकी के संपर्क के बारें में पूछा था तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया था। लेकिन पीसीबी के सबूत दिखाने पर उमर अकमल ने कबूल कर लिया कि वह बुकी के संपर्क में थे।  इसलिए पीसीबी ने उमर अकमल को तुरंत निलंबित कर दिया और क्वेटा ग्लैडिएटर्स स्क्वॉड में अनवर अली को जगह दे दी गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News