जसप्रीत बुमराह और एनाबेल सदरलैंड ने जीता ‘प्लेयर ऑफ द मंथ'' का पुरस्कार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 06:12 PM (IST)
दुबई : भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को आईसीसी ‘प्लयेर ऑफ द मंथ' के खिताब से नवजा गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को दिसंबर 2024 के प्लेयर ऑफ द मंथ की घोषणा की।
बुमराह ने पैट कमिंस और डेन पैटर्सन को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता। उन्हें दूसरी बार पुरुष वर्ग में आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर सदरलैंड ने स्मृति मंधाना और एन म्लाबा को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार जीता है। उनको भी दूसरी बार महिला वर्ग के आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ' के खिताब से नवजा गया है।
बुमराह ने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉडर्र-गावस्कर टेस्ट सीरीज केे तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14.22 की औसत से 22 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर सदरलैंड ने दिसंबर में भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में एक शतक के साथ 122 रन बनाए थे तथा छह विकेट लिए थे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ दो एकदिवसीय मैचों में 147 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट झटके थे।
पुरस्कार जीतने के बाद बुमराह ने कहा, ‘दिसंबर के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर मैं रोमांचित हूं। व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत होना हमेशा अच्छा होता है और अपने प्रयासों के लिए पहचाना जाना हमेशा अच्छा लगता है।' ऑलराउंडर सदरलैंड ने कहा, ‘दिसंबर हमारे लिए एक शानदार रहा और टीम की सफलता में योगदान दे पाना अच्छा रहा।'