बुमराह के लिए कार्यभार प्रबंधन क्यों जरूरी, पूर्व क्रिकेटर उथप्पा ने बताई वजह

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 12:28 PM (IST)

लखनऊ : पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का मानना है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक्शन और तेज गति उनके शरीर पर अत्यधिक दबाव डालती है और उन्हें पूरी तरह से फिट रखने के लिए उनका कार्यभार का प्रबंधन करना बेहद जरूरी हो जाता है। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में बुमराह को आराम दिया गया था और उन्होंने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में वापसी की। उथप्पा ने जियोस्टार के ‘क्रिकेट लाइव' पर कहा, ‘वह बेमिसाल मैच विजेता हैं और उनके कार्यभार का प्रबंध करना बेहद जरूरी है। तेज गेंदबाजी शायद इस खेल का सबसे मुश्किल कौशल है और बुमराह इसे बेहद तेज गति से और चुनौतीपूर्ण एक्शन के साथ करते हैं।' 

उन्होंने कहा, ‘आप उनको पूरी तरह से फिट बनाए रखना चाहते हैं लेकिन साथ ही आप यह भी चाहते हैं कि वह पर्याप्त क्रिकेट खेलें। हम सभी उनकी प्रतिभा से वाकिफ है और उम्मीद है कि वह विश्व कप से पहले होने वाले मैचों में निरंतरता बनाए रखने में सफल रहेंगे।' 

ये भी पढ़ें : बिना अनुमति वीडियो बना रहे फैन पर भड़के बुमराह, छीन लिया फोन, वीडियो वायरल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News