बुमराह ने की कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी, पत्नी संजना गणेशन ने यूं दी प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2022 - 04:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि कर ली। बुमराह ने श्रीलंका की पहली पारी के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया। बुमराह ने टेस्ट करियर में 8वीं बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। बुमराह का भारत में यह पहला फाइव विकेट हॉल है। बुमराह ने इसके साथ ही दिग्गज तेज गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है।

भारत के लिए 55 टेस्ट पारियों में सर्वाधिक 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज  

8: जसप्रीत बुमराह*
8: कपिल देव
7: इरफान पठान
6: वेंकटेश प्रसाद

बुमराह के डेब्यू के बाद से सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज 

8: बुमराह*
4: शमी
4: ईशांत
2: उमेश

बुमराह के डेब्यू के बाद से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

120 - जसप्रीत बुमराह**
119 - मोहम्मद शमी
85 - इशांत शर्मा

बुमराह के टेस्ट करियर में सभी 5 विकेट हॉल

27- 5 बनाम वेस्टइंडीज (किंग्सटन)
33- 6 बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न)
7-5 बनाम वेस्टइंडीज (नॉर्थ साउंड)
24-5 बनाम श्रीलंका (बेंगलुरु)
42-5 बनाम द. अफ्रीका (केपटाउन)
54-5 बनाम द. अफ्रीका (जोहानिसबर्ग)
64-5 बनाम इंग्लैंड (नॉटिंघम)
85-5 बनाम इंग्लैंड (नॉटिंघम)

बुमराह की शानदार गेंदबाजी पर उनकी पत्नी संजना गणेशन ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। संजना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 8वां फाइव विकेट हॉल और अभी गिनती जारी है। इस ट्वीट के साथ संजना ने दिल और ताज की इमोजी का इस्तेमाल किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News