Boxing Day टेस्ट के तगड़े गेंदबाज हैं Bumrah, आंकड़े देख कांप जाएंगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 01:23 PM (IST)
खेल डैस्क : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाता है, 26 दिसंबर को शुरू होगा। दोनों टीमें फिलहल टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही है। ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है। फिलहाल चैंपियनशिप फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली दावेदारी है। दूसरी दावेदारी के लिए फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिाय में टक्कर है। भारत के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह बड़ी कुंजी हो सकते हैं। बुमराह का बॉक्सिंग डे टेस्ट में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। आंकड़े देखें तो वह अब तक चार बॉक्सिंग डे टेस्ट में 24 विकेट निकाल चुके हैं, जोकि तेज गेंदबाज के लिए काफी अच्छे आंकड़े हैं। देखें डिटेल-
बॉक्सिंग डे टेस्ट में बुमराह
6/33 और 3/53 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (2018)
4/56 और 2/54 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (2020)
2/16 और 3/50 बनाम द. अफ्रीका, सेंचुरियन (2021)
4/69 बनाम साऊथ अफ्रीका, सेंचुरियन (2023)
24 विकेट, 13.79 की औसत के साथ
Timber Striker Alert 🚨
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
A Jasprit Bumrah special 🎯 🔥
Drop an emoji in the comments below 🔽 to describe that dismissal
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @Jaspritbumrah93 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/U9mpYkYp6v
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड
भारत का एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिश्रित रिकॉर्ड रहा है, जिसमें इस प्रतिष्ठित स्थल पर खेले गए 14 मैचों में चार जीत, आठ हार और दो ड्रॉ रहे हैं। भारत की सबसे यादगार जीतों में से एक दिसंबर 2020 में आई, जब अजिंक्य रहाणे ने एडिलेड टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम को आठ विकेट से शानदार जीत दिलाकर सीरीज बराबर कर दी।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025
फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 से बराबरी पर खड़ी है। आगामी बॉक्सिंग डे टेस्ट दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करता है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम गाबा में हुए ड्रा से आगे निकलकर जीत हासिल करना चाहेगी। टीम 2020 से अपनी सफलता को दोहराने के लिए दृढ़ संकल्पित होगी। इसके लिए सबकी निगाहें विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह पर होंगी।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट बॉलिंग औसत
17.15 - जसप्रीत बुमराह
20.05 - पैट कमिंस
22.43 - ग्लेन मैकग्राथ
22.70 - जोश हेजलवुड
23.73 - डेनिस लिली
24.68 - जेसन गिलेस्पी
25.47 - मिशेल जॉनसन
26.07 - मिचेल स्टार्क
26.39 - शेन वार्न
27.66 - पीटर सिडल
28.72 - ब्रेट ली
31.21 - नाथन लियोन
बुमराह की गूगल ने भी की थी तारीफ
बीते दिनों गूगल इंडिया ने भी बुमराह की एक पोस्ट डालकर तारीफ की थी। दरअसल, ट्विटर पर दीपक कुमार नाम के एक उपयोगकर्ता के पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह के पहले पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस की वीडियो को कैप्शन के साथ साझा किया था- 'गूगल इट' से बेहतर वापसी का नाम बताएं। इस पर गूगल इंडिया ने लिखा- मैं केवल जस्सी भाई पर विश्वास करता हूं। कम लोगों को पता है कि बुमराह के लिए 'जस्सी भाई' शब्द सिराज ने इस्तेमाल किया था। दक्षिण अफ्रीका में भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद, मोहम्मद सिराज ने आंखों में आंसू लेकर कहा था- मुझे पता था कि केवल जस्सी भाई ही भारत के लिए ऐसा कर सकते हैं, और उन्होंने हमारे लिए यह किया।