मुंबई की जीत के बाद बुमराह का बड़ा बयान- नतीजे नहीं, इस बात पर फोकस करता हूं

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 02:20 PM (IST)

दुबई : मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि वह नतीजे की परवाह किए बिना टीम से उन्हें मिली भूमिका निभाने पर जोर देते हैं जिसका उन्हें फायदा मिल रहा है। बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के पहले क्वालीफायर में चार ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें ‘प्लेयर आफ द मैच' चुना गया। 

PunjabKesari

बुमराह ने मैच के बाद कहा, ‘अगर मुझे विकेट नहीं मिले और हम टूर्नामेंट जीत जाए तो भी मुझे कोई दुख नहीं होगा। मुझे एक भूमिका दी गई है जिसे मैं निभा रहा हूं।' आईपीएल में 27 विकेट लेकर ‘परपल कैप' पाने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘जब भी कप्तान मुझसे गेंदबाजी के लिए कहें तो मैं तैयार हूं। मैं नतीजे पर फोकस नहीं करता। मेरा व्यक्तिगत प्रदर्शन मायने नहीं रखता।' 

बुमराह और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह ने बोल्ट के साथ तालमेल के बारे में कहा, ‘मेरा और उसका तालमेल कमाल का है। हम फील्ड, स्थिति और खेल पर काफी बात करते हैं। उससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News