जीत के साथ विश्वनाथन आनंद की विश्व टॉप 10 शतरंज खिलाड़ियों में वापसी

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2024 - 09:36 PM (IST)

हेमबर्ग , जर्मनी ( निकलेश जैन ) भारत के महानतम शतरंज खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें 54 वर्ष की उम्र में एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय शतरंज में जोरदार वापसी की है । आनंद नें छह माह बाद कल क्लासिकल मुक़ाबला खेला , आनंद नें जर्मन शतरंज लीग , बुंदसलीगा में ओएसजी बडेन बडेन से खेलते हुए एससी ओटिघ्हेम से खेल रहे अजरबैजान के निजत अबासोव को पराजित किया , आनंद की यह जीत इसीलिए भी मायने रखती है क्यूंकी वह करीब छह माह से क्लासिकल शतरंज नहीं खेल रहे है जबकि अबासोव फीडे कैंडिडैट में जगह बनाने वाले दुनिया के 8 खिलाड़ियों में से एक है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे आनंद नें इस मुक़ाबले में सिसिलियन ओपनिंग में शानदार एंडगेम दिखाया और 47 चालों में शानदार जीत दर्ज की । इस जीत से आनंद विश्व शतरंज रैंकिंग में 2 स्थान के सुधार के साथ 2751.5 अंको से दसवें स्थान पर पहुँच गए है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News