वाइसेनहॉस: विन्सेंट केमर ने फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम शतरंज टूर स्टेज 1 पर किया कब्जा

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 07:16 PM (IST)

✍ निकलेश जैन

जर्मनी के नंबर 1 खिलाड़ी ने दिखाया दम, फ़ाइनल में कारुआना को हराकर जीता खिताब

जर्मनी के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी विन्सेंट केमर ने फेबियानो कारुआना (अमेरिका) को हराकर फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर स्टेज 1 का खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार चार हार झेलने के बावजूद केमर ने शानदार वापसी की और नॉकआउट चरण में अलीरेज़ा फिरोज़ा, मैग्नस कार्लसन और फेबियानो कारुआना जैसे दिग्गजों को मात देकर खिताबी जीत दर्ज की।

सबसे खास बात यह रही कि केमर ने नॉकआउट चरण में कोई भी टाई-ब्रेक नहीं खेला और अपने सभी मैच 1.5-0.5 के स्कोर से जीते।

PunjabKesari

चैंपियन केमर का बयान:

"शायद मेरी समझ इस फ्रीस्टाइल वेरिएंट में दूसरों से बेहतर हो सकती है, लेकिन मुझे खुद नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ। हां, मैंने सही समय पर सही निर्णय लेने की कोशिश की और समय प्रबंधन में सुधार किया, जो आमतौर पर मेरे लिए क्लासिकल शतरंज में आसान नहीं होता।"

 

नॉकआउट में दिखी केमर की ताकत

रैपिड राउंड-रॉबिन स्टेज में सिर्फ 4/9 अंक लेकर छठे स्थान पर रहे केमर ने नॉकआउट में जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने सेमीफाइनल में मैग्नस कार्लसन और फाइनल में फेबियानो कारुआना को मात दी। यह जीत उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बन गई, जिसके साथ उन्हें $2,00,000 (लगभग 1.66 करोड़ रुपये) की इनामी राशि भी मिली।

फाइनल स्कोर:

♟ केमर (GER) 1.5 - 0.5 कारुआना (USA)

🏆 नतीजे:

🥇 विन्सेंट केमर (GER)
🥈 फेबियानो कारुआना (USA)
🥉 मैग्नस कार्लसन (NOR)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News