हार के बाद कप्तान कोहली- रोहित दो गुटों में बंटे

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 01:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड से पहले सेमीफाइनल में हारने के बाद कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दो गुटों में बंट गए है, जिसमें रोहित और कोहली के बीच इस समय मन मुटाव की बातें हो रही है। 

PunjabKesari
दरअसल, टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के हवाले से छपी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय टीम दो गुटों में बंटी हुई है। कप्तान  कोहली का एक गुट है जबकि अन्य खिलाड़ी उपकप्तान रोहित के साथ हैं। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कोच रवि शास्त्री की भूमिका भी निष्पक्ष नहीं है। 

PunjabKesari
गुटबाजी के इन दावों को सही बताने के लिए इस रिपोर्ट में विश्वकप में विजय शंकर के चयन का उदाहरण दिया गया है। इसमें कहा गया है कि विश्वकप टीम में विजय शंकर को अंबाती रायडू की जगह चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए चुना गया था। इसमें कहा गया है कि कप्तान कोहली को कोच रवि शास्त्री के साथ टीम प्रबंधन का समर्थन प्राप्त है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त क्रिकेट प्रशासक कमेटी  के चेयरमैन विनोद राय भी कोहली को पसंद करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News