वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट बोले- हार के लिए रोहित नहीं यह था जिम्मेदार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 08:47 AM (IST)

जालंधर : लखनऊ टी20 में 71 रन से हारने पर वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट निराश दिखे। मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले मैच में अगर हम भारत को टक्कर देने में कामयाब रहे थे, तो उसके पीछे सबसे बड़ी वजह हमारी अच्छी फील्डिंग थी। अगर फील्डिंग अच्छी हो तो यकीनन आप विरोधी टीम को रन बनाने से रोकते तो हो ही, साथ ही साथ आप उन पर मानसिक दबाव भी बना पाते हो। लेकिन दूसरे टी20 में हमने इस क्षेत्र में कई गलतियां कीं। खराब फील्डिंग ने ही हमसे मैच छीन लिया।

ब्रेथवेट ने कहा, "हमें भारत को 170-180 के बीच रोकना जरूरी था। इसके बाद हमारी बल्लेबाजी और नीचे जाती गई। हालांकि, हमारे पास यंग ब्रिगेड थी। ऐसे में, इनकी कुछ पॉजिटिव चीजों को भी हमें देखना चाहिए। हम अभी भी सलामी बल्लेबाजी की परेशानी से जूझ रहे हैं। हमें इन दोनों गेम्स में अच्छा स्टार्ट नहीं मिला है। हमें क्रिकेट के तीनों सेक्शन पर गहन मंथन करना होगा और नई सोच के साथ सकारात्मक पहल करनी होगी। अगले मैच में हम कोशिश करेंगे कि अच्छा खेलकर जीत पाएं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News