विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन और लागनों काटेरयना खेलेंगे फीडे स्टेनिज मेमोरियल

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 11:55 PM (IST)

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) कोरोना से जूझते विश्व शतरंज को सक्रिय रखने के उद्देश्य से विश्व शतरंज संघ ( फीडे ) लगातार बड़े आयोजन कर रहा है और अब फीडे नेशंस कप के बाद आधुनिक शतरंज के पितामह कहे जाने वाले प्रथम विश्व चैम्पियन विलियम स्टेनिज की याद मे स्टेनिज मेमोरियल ब्लिट्ज़ शतरंज का आयोजन करने जा रहा है जिसमें पुरुष और महिला वर्ग के दुनिया के शीर्ष 10 ब्लिट्ज़ खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें मौजूदा विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कर्सलन और रूस की लागनो काटेरयना भाग लेंगे ।

PunjabKesari

पुरुष वर्ग मे अन्य खिलाड़ियों मे रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक ,चीन के बु जियांगी ,रूस के पीटर स्वीडलर ,अमेरिका के जेफ्री जियांग ,रूस के डेनियल डुबोव ,अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव ,वियतनाम के ले कुयांग लिम ,उक्रेन के अंटोन कोरोबोव और स्पेन के अंटोन गुइजर्रों शामिल होंगे जबकि महिला वर्ग मे चीन की ली टिंगजी ,तान ज़्होंगयी ,ब्लूगरिया की एंटोनिया स्टेफ़्नोवा ,रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक ,जर्मनी की सेबग ,कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया जैसे नाम शामिल है ।

प्रतियोगिता 15 मई से 17 मई के बीच खेले जाएगी ,इसमें 3 मिनट + 2 सेकंड के कुल 18 राउंड खेले जाएँगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News