चैंपियंस ट्रॉफी : VIP बॉक्स से नहीं दिखी पिच तो पाक अभिनेता भड़का- क्या नजर आएगा ...घंटा

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 04:58 PM (IST)

खेल डैस्क : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले के दौरान एक बार फिर से पीसीबी की व्यवस्थाओं से प्रशंसक निराश दिखे। ताजी घटना पाकिस्तान के अभिनेता और निर्माता अदनान सिद्दीकी से जुड़ी है। सिद्दीकी चैंपियंस ट्रॉफी का ओपनिंग मुकाबला देखने के लिए कराची स्टेडियम में पहुंचे थे। वहां से उन्हें जिस तरह का नजारा देखने को मिला उससे वह खास निराशा हो गए। वीवीआई बॉक्स से मैदान की पिच तक नहीं दिख पा रही थी। दर्शकों को धूप बारिश से बचाने के लिए स्टैंड पर जो शेड लगाए गए थे, उनकी ऊंचाई इतनी कम थी कि वीआईपी बॉक्स में बैठे लोगों के लिए मैच देखना मुश्किल हो रहा था। सिद्दीकी भी जब ऐसी स्थिति से दो चार हुए तो उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेकर पीसीबी की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। 

 


उन्होंने क्लिप को कैप्शन दिया- मैं आया हूं स्टेडियम पे। अब मुझे ये बताओ, इतना महंगा टिकट ले और आंख के सामने ये हो, और आगे वो परछाई, तो क्या नजर आएगा... घंटा! और दूसरी जबरदस्त बात बताउ आपको, ऐसा लग रहा है कि मैं दुबई में बैठ के ये मैच देख रहा हूं। 

 

View this post on Instagram

A post shared by IMAGES (@dawn_images)

p>

 

लगातार विवादों में चल रही है चैंपियंस ट्रॉफी

- फरवरी के मध्य के एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें दिखा गया गया कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय ध्वज नहीं फहराया गया जबकि चैंपियंस ट्राफी में हिस्सा लेने वाले अन्य देशों के झंडे प्रदर्शित किए गए हैं। पाकिस्तानी प्रशंसकों ने इसे पीसीबी द्वारा जानबूझकर की गई चूक के रूप में व्याख्यायित किया। पीसीबी ने स्पष्ट किया कि भारत दुबई में खेल रहा है इसलिए झंडे नहीं लगाए। लेकिन सोशल मीडिया पर बवाल नहीं हटा। आखिरकार पाकिस्तान को भारतीय तिरंगा फहराना पड़ा।

- 19 फरवरी को कराची में उद्घाटन समारोह के दौरान एक बड़ा विवाद हुआ। पाकिस्तानी प्रशंसक वीआईपी क्षेत्रों के पास बाड़ पर चढ़ गए और व्यवस्थाओं में तोड़फोड़ की। स्टेडियम में मौजूद पुलिस ने मुश्किल से स्थिति पर काबू पाया लेकिन इस घटना ने भारत के पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों के चलते न खेलने की बातों को और मजबूती दे दी।  

- टूर्नामेंट से पहले स्टेडियम तैयार करने की जो डेट लाइन दी गई थी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उससे कही ज्यादा लेट हो गया। व्यवस्थाओं को देखते हुए आईसीसी की ओर से नियुक्त चैंपियंस ट्रॉफी के आपरेशनल हेड भी इस्तीफा दे गए थे। माना गया कि पाकिस्तान ने आनन फानन में स्टेडियम तैयार करवाए हैं। अभी भी स्टेडियम में काफी काम होना बाकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News