Champions Trophy : न्यूजीलैंड टीम में फर्ग्युसन की जगह इस प्लेयर को जगह, ICC ने मंजूरी दी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 01:49 PM (IST)

कराची : घायल तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन की जगह काइल जैमीसन को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल करने को आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति ने मंजूरी दे दी। 30 वर्ष के जैमीसन ने 13 वनडे मैच खेले हैं। वह फर्ग्युसन की जगह लेंगे जो दाहिने पैर में चोट के कारण बाहर हैं। 

यह बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर 2023 में खेले गए मैच के बाद जैमीसन का पहला वनडे मैच होगा। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। डॉक्टरों ने उन्हें कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण एक साल आराम की सलाह दी थी। उन्होंने जनवरी में केंटरबरी के लिये सुपर स्मैश टी20 के जरिए वापसी की। 

गौर हो कि न्यूजीलैंड चैम्पिंय ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरूआत 19 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा जोकि टूर्नामेंट का पहला मैच भी है। न्यूजीलैंड ग्रुप ए में हैं जिसमें भारत और पाकिस्तान सहित अफगानिस्तान भी शामिल है। 

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम : 

मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News