Champions Trophy विजेता प्लेयरों को मिलेगी सफेद जैकेट, पहला लुक आया सामने
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 07:44 PM (IST)
दुबई : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने 19 फरवरी से होने वाली आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मंगलवार को प्रतिष्ठित ‘सफेद जैकेट' का अनावरण किया। यह जैकेट चैंपियंस ट्रॉफी के विजेताओं को दिये जाने वाले सम्मान का प्रतीक है। एकदिवसीय प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होगा।
टूर्नामेंट में लगभग एक महीने का समय बचा है और आईसीसी ने अकरम की मौजूदगी के साथ एक प्रोमो वीडियो जारी किया जिसमें इस ‘सफेद जैकेट' को तैयार होते दिखाया जा रहा है। इस वीडियो में अकरम दुनिया भर के प्रशंसकों से ‘चैंपियंस की यात्रा' में शामिल होने के लिए कहते हैं। टूर्नामेंट में शीर्ष आठ टीमों के बीच 19 फरवरी से नौ मार्च के बीच कुल 15 मैच खेले जायेंगे। इस दौरान टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब के साथ इस प्रतिष्ठित सफेद जैकेट के लिए भी प्रतिस्पर्धा करेंगी।
The iconic white jacket is back! #ChampionsTrophy pic.twitter.com/qcPLDU93PJ
— ICC (@ICC) January 14, 2025
अकरम प्रोमो वीडियो में इस जैकेट को प्रतिभा की निरंतर खोज और पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली विरासत का प्रतीक बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सफेद जैकेट को हासिल करना जीत के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने की यात्रा का प्रतीक है। उन्होंने यहां कहा कि आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ में से भी सर्वश्रेष्ठ का प्रतिनिधित्व करती है। इस सफेद जैकेट का अनावरण महानता का प्रतीक है। यह अब वैश्विक क्रिकेट समुदाय में इस आयोजन के प्रति उत्साह बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे मजबूत टीम टूर्नामेंट जीतेगी, क्योंकि हर मुकाबला एक दबाव वाला मैच है और किसी भी टीम के लिए ब्रेक लेने का कोई मौका नहीं है।
सफेद जैकेट क्यों मिलती है?
भारतीय टीम ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी तो महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेटर सफेद जैकेट पहनकर सामने आए थे। शिखर धवन और विराट कोहली ने तब खूब डांस किया था। आईसीसी विजेता प्रत्येक खिलाड़ी को यह देती है। आईसीसी के अनुसार, प्रत्येक मैच मायने रखता है और यही वह चीज है जो सफेद कोट का प्रतिनिधित्व करती है। यह खेल की लंबी विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। उन चैंपियंस को सम्मानित करता है जो इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाग लेते हैं और चैंपियन बनने के लिए हर खेल में सर्वश्रेष्ठ को हराने के लिए लड़ते हैं।