चंद्रपाल के बेटे तेगनारायण ने बनाया रिकॉर्ड, पूरा दिन बैटिंग कर बनाए मात्र इतने रन

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली : इंटरनेशनल क्रिकेट में यह प्रथा काफी लंबे समय से चल रही है कि मां या बाप ने क्रिकेट खेली है तो उनके बच्चे भी क्रिकेट ही खेलते नजर आएंगे। एक ऐसी उदाहरण वेस्टइंडीज में शिवनारायण चंद्रपाल की दी जाती है। वेस्टइंडीज की ओर से करीब दो दशक तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले चंद्रपाल के बेटे तेगनारायण भी क्रिकेट में सक्रिय है। बीते दिनों उन्होंने वेस्टइंडीज चैम्पियनशिप में गुआना की तरह से खेलते हुए पूरे दिन में 274 गेंदें खेलकर 66 रन ही बना पाए। तेगनारायण की धीमी पारी देखकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हुई।

Chandrapal's son Tegnarayan set a record, all day batting, only runs scored

तेगनारायण की इस पारी की बदौलत गुआना ने पहले दिन आठ विकेट गंवाकर 209 रन बना लिए हैं। 23 साल के तेग को अभी विंडीज की नैशनल टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन वह फस्र्ट क्लास में जाना-माना नाम बनते जा रहे हैं। अब तक 36 फस्र्ट क्लास मैच खेल चुके तेगनारायण के नाम पर 31 की औसत से 1831 रन दर्ज हैं। वह दो शतक और 8 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

Chandrapal's son Tegnarayan set a record, all day batting, only runs scored

बता दें कि चंद्रपाल पिता-पुत्र की जोड़ी सबसे पहले 2013 में चर्चा में आई थी जब दोनों ने एक साथ फस्र्ट क्लास क्रिकेट खेला था। ऐसा कर उन्होंने एक साथ खेलने वाली पिता-पुत्र की कुछेक जोडिय़ों में अपना नाम शामिल करा लिया था। इसके बाद 2017 में दोनों एक ही मैच में अर्धशतक लगाने वाली पहली पिता-पुत्र जोड़ी भी बन गए।

वेस्टइंडीज के दिग्गज प्लेयर हैं शिवनारायण चंद्रपाल

चंद्रपाल को वेस्टइंडीज के दिग्गज प्लेयरों में से एक माना जाता है। देखें रिकॉर्डस-
टेस्ट : 164 मैच, 11867 रन, 30 शतक, 66 अर्धशतक
वनडे : 268 मैच, 8778 रन, 11 शतक, 59 अर्धशतक
टी-20 : 22 मैच, 343 रन
फस्र्ट क्लास : 385 मैच, 27545 रन, 77 शतक, 144 अर्धशतक
लिस्ट ए : 423 मैच, 13439 रन, 13 शतक, 98 अर्धशतक
ट्वंटी-20 : 37 मैच, 767 रन, 0 शतक, 4 अर्धशतक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News