भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट खरीदने को लेकर अफरा-तफरी, चार घायल

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 03:54 PM (IST)

हैदराबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां 25 सितंबर को होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट खरीदने को लेकर जिमखाना मैदान पर गुरुवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसमें चार लोग घायल हो गए। 

पुलिस ने बताया कि धक्का-मुक्की होने के कारण कुछ लोग असहज महसूस करने लगे जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी। इनमें से कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया और अब उनकी स्थिति अच्छी है। 

मैच के टिकट खरीदने के लिए सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी जिमखाना मैदान पर पहुंचे हुए थे और पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि वह टिकट खरीदने के लिए तड़के ही जिमखाना मैदान पहुंच गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sandeep

Related News