चैरिथ असलांका बने टी-20 विश्व कप के लीडिंग स्कोरर, गेंदबाजी में हसरंगा अव्वल

punjabkesari.in Thursday, Nov 04, 2021 - 09:32 PM (IST)

खेल डैस्क : श्रीलंकाई बल्लेबाज टी-20 विश्व कप के दौरान खूब रन बना रहे हैं। खास तौर पर श्रीलंका के ओपनर्स पिथुम निसांका और कुसल परेरा। दोनों बल्लेबाजों ने वीरवार को अबुधाबी के मैदान पर विंडीज टीम के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाए और टी-20 विश्व कप के लीडिंग स्कोरर में आ गए। खास तौर पर असांका ने यहां 41 गेंदों में 8 चौके और एक  छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेलकर लीडिंग स्कोरर में पहला नंबर हासिल किया। देखें रिकॉर्ड-
टी-20 विश्व कप 21 के लीडिंग स्कोरर
231 चैरिथ असलांका, श्रीलंका
221 पाथुम निसांका, श्रीलंका
214 जोस बटलर, इंगलैंड
199 मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तान
198 बाबर आजम, पाकिस्तान

श्रीलंकाई टीम को टी-20 विश्व कप के सुपर 12 में पहुंचने के लिए क्वालिफायर्स राऊंड खेलना पड़ा था। इस दौरान श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने अच्छी क्रिकेटर खेली थी। वहीं, असलांका लगातार रन बनाते नजर आ रहे हैं। देखें उनकी पारियां
6 बनाम नीदरलैंड
80 बनाम बांगलादेश
35 बनाम ऑस्टे्रलिया
21 बनाम साऊथ अफ्रीका
21 बनाम इंगलैंड
68 बनाम विंडीज

यही नहीं, गेंदबाजी में भी श्रीलंका के वानिदु हसरंगा 14 विकेटों के साथ लीडिंग विकेटटेकर की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। हसरंगा ने विश्व कप में अब तक 156 गेंदें फेंकी हैं। देखें रिकॉर्ड-
14 विकेट : वानिदु हसरंगा
11 विकेट : शाकिब अल हसन
10 विकेट : एडम जंपा
9 विकेट : जोश डेवी
8 विकेट : एनरिक नोत्र्जे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News