223 रन का पीछा करते Virender Sehwag फिर हुए फ्लॉप, गुजरात जायंट्स 57 रन से हारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 11:20 PM (IST)

खेल डैस्क : कटक के मैदान पर लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के तहत खेले गए अहम मुकाबले में एक बार फिर से वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा। भीलवाड़ा किंग्स ने पहले खेलते हुए ओपनिंग बल्लेबाजों के ताबड़तोड़ प्रदर्शन की मदद से 4 विकेट खोकर 222 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी गुजरात टीम कप्तान वीरेंद्र सहवाग के फेल हो जाने के कारण 165 रन से ही बना पाई और मैच 57 रन से गंवा दिया। 

 

Virender Sehwag, Gujarat Giants vs Bhilwara Kings, Legends League Cricket 2022, cricket news in hindi, वीरेंद्र सहवाग, गुजरात जायंट्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स, लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022, क्रिकेट समाचार हिंदी में

इससे पहले भीलवाड़ा किंग्स की शुरूआत काफी अच्छी रही थी। वेन वायक और पोर्टरफील्ड ने महज 9.4 ओवर में टीम का स्कोर 117 रन पर ला खड़ा किया था। पोर्टरफील्ड ने 33 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाए जबकि वेन ने 28 गेंदों में 4 चौके और चार छक्कों की मदद से 50 रनों का सहयोग दिया। भीलवाड़ा के कप्तान इरफान पठान ने 23 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 34 तो जेसन कारिया ने 29 गेंदों में 43 रन बनाए। युसूफ पठान और रवि बिश्नोई ने भी 2-2 छक्के लगाए और स्कोर 222 तक पहुंचा दिया। 

 

जवाब में खेलने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरूआत खराब रही। गुजरात की ओर से केविन ओ ब्रायन के साथ क्रिस गेल ओपनिंग पर आए थे लेकिन दोनों ही बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे। केविन ने 3 गेंदों में दो तो गेल ने 20 गेंदों में 15 रन बनाए। सहवाग ने एक छोर पर पारी संभालने की कोशिश  की लेकिन वह 27 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद लिंडल सिमंस, इल्टॉन और थिसारा परेरा के सस्ते में आऊट होकर पवेलियन लौट गए। 

 

Virender Sehwag, Gujarat Giants vs Bhilwara Kings, Legends League Cricket 2022, cricket news in hindi, वीरेंद्र सहवाग, गुजरात जायंट्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स, लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022, क्रिकेट समाचार हिंदी में

गुजरात की ओर से अंत के ओवरों में यशपाल सिंह ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 00 गेंदों में 0 चौके और दो छक्कों की मदद से 00 रन बनाए लेकिन लक्ष्य बड़ा होने के कारण वह भी हार गए। भीलवाड़ा की ओर से जेसन ने 22 रन देकर दो, फिडिल एडवड्र्स ने 30 रन देकर दो विकेट लिए।  वहीं, श्रीसंथ भी 36 रन देकर तीन विकेट निकालने में सफल रहे। दानिश और मोंटी पनेसर को भी 1-1 विकेट मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News