विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया WPL से बाहर, गुजरात जायंट्स को नहीं मिलेगा रिप्लेसमेंट

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 01:45 PM (IST)

नवी मुम्बई : गुजरात जायंट्स (GG) की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से बाहर हो गई हैं। भाटिया की उपलब्धता को पहले से ही संशय बना हुआ था क्योंकि अक्तूबर में उनकी ACL सर्जरी हुई थी। 

WPL ने नीलामी से पहले ही तमाम फ्रैंचाइजी को सूचित कर दिया था कि अगर कोई टीम उन्हें खरीदती है तो उनके लिए रिप्लेसमेंट विकल्प नहीं दिया जाएगा। इसके बावजूद जीजी और यूपी वॉरियर्ज ने उनके लिए बोली लगाई और GG ने 50 लाख में उन्हें खरीद लिया। 

GG के कोच माइकल क्लिंगर ने सोशल मीडिया पर फ्रैंचाइजी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि आप अच्छी होंगी और अच्छी तरह से रिकवर कर रही होंगी। हमें आपके दोबारा फिट होने और WPL के पांचवें सीजन में बेसब्री से आपकी वापसी का इंतजार है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News