चेल्सी और लिवरपूल का मैच ड्रा, मैनचेस्टर सिटी ने मनाया जश्न
punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 02:08 PM (IST)

लंदन : चेल्सी ने शुरू में दो गोल से पिछडऩे के बाद शानदार वापसी करके लिवरपूल को प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक मैच में 2-2 से ड्रा पर रोका जिसका सीधा फायदा मैनचेस्टर सिटी को मिला। इस मैच के परिणाम के बाद शीर्ष पर काबिज सिटी की दूसरे नंबर के चेल्सी पर बढ़त 10 अंक की हो गई है। सिटी के 21 मैचों में 53 जबकि चेल्सी के इतने ही मैचों में 43 अंक हैं।
लिवरपूल 20 मैचों में 42 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। लिवरपूल ने साडियो माने (नौवें मिनट) और मोहम्मद सलाह (26वें मिनट) के गोल से पहले आधे घंटे में ही 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। चेल्सी की तरफ से मैटियो कावोसिच ने 42वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि क्रिस्टियन पुलिसिच ने इंजुरी टाइम में गोल करके मध्यांतर से पहले ही अपनी टीम को बराबरी दिला दी थी। अन्य मैचों में ब्राइटन ने एलेक्सिस मैक एलिस्टर के दो गोल की मदद से एवर्टन को 3-2 से, ब्रेंटफोर्ड ने एस्टन विला को 2-1 से और लीड्स ने बर्नले को 3-1 से पराजित किया।