चेन्नई या मुंबई, जानिए संजय मांजरेकर की नजर में कौन सी टीम है IPL में सबसे बेहतर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 12:27 PM (IST)

मुंबई: पूर्व भारतीय बल्लेबाज एवं क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मुकाबले गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ज्यादा बेहतर टीम बन गई है। मांजरेकर ने स्टार स्पोट्र्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड के दौरान यह बात कही। 

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल रिकॉर्ड 


मांजरेकर ने कहा, ‘आईपीएल (IPL) पिछले 12 वर्षों से लगातार खेला जा रहा है और जब हम जीत का प्रतिशत देखते हैं तो उससे चेन्नई सुपर किंग्स का रिकार्ड काफी अच्छा रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों के दौरान मुंबई इंडियंस ने कई बार खिताब जीतकर अपनी दावेदारी को काफी मजबूत किया है।' पूर्व भारतीय बल्लेबाज मांजरेकर ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है जबकि चेन्नई ने तीन बार। यदि हम देखें तो पिछले कुछ वर्षों के दौरान मुंबई इंडियंस एक बेहतर टीम के रूप में उभर रही है जिसने चेन्नई के वर्चस्व को चुनौती दी है। वास्तव में मुंबई इंडियंस चेन्नई से एक बेहतर टीम के रूप में सामने आई है।' 

मुंबई इंडियंस आईपीएल रिकॉर्ड 

क्रिकेट कमेंटेटर ने आगे कहा, ‘मुंबई इंडियंस का फाइनल में जीत का प्रतिशत चेन्नई के मुकाबले बेहतर रहा है। यदि हम अब तक के आईपीएल को देखें तो शुरू में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद मुंबई इंडियंस भी एक बेहतर टीम के रूप में उभरी है।' गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल का खिताब जीता है। उसने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को भी हराया है। उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण आईपीएल को फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।  

neel

Related News

IPL Retention पर रैना-रायुडू हुए एकसुर, बोले- इससे टीम कल्चर न प्रभावित हो जाए

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स के मुख्य कोच बने रिकी पोंटिंग

IPL के इस नियम को SA20 में लागू करना जल्दबाजी होगी : पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ

IPL 2025 मेगा नीलामी पर बड़ी अपडेट, नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में होने की संभावना

‘IPL में 130 रुपये में भी नहीं बिकेगा’ – यूट्यूबर ने पाकिस्तान के बल्लेबाज का उड़ाया मजाक

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चेन्नई पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, देखें वीडियो

बांग्लादेश की टीम चेन्नई पहुंची, भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

IPL ने भारतीय बल्लेबाजों को निडर बनाया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बोले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

IPL 2025 : KKR के मेंटर के तौर पर गौतम गंभीर की जगह लेगा ये पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी

IPL 2025 : बहुत से लोग मेरे जाने से निराश थे- Ricky Ponting ने बताई दिल्ली छोड़ने की असल वजह