चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़ शतरंज – अधिबन भास्करन करेंगे भारतीय चुनौती का प्रतिनिधित्व

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 07:45 PM (IST)

मुंबई ( निकलेश जैन ) कोरोना के चलते सभी विश्व व्यापी बड़े मुक़ाबले रद्द होने के बाद चेसबेस इंडिया ऑनलाइन टूर्नामेंट के दूसरे पड़ाव की तैयारी पूरी हो गयी है और 12 देशो के 300 खिलाड़ी इसमें भाग लेने जा रहे है।  भारत के अलावा अर्मेनिया,अल्जीरिया ,ईरान ,अजरबैजान ,बांग्लादेश ,कोलम्बिया,इन्डोनेशिया  ,इंग्लैंड ,फ्रांस ,सिंगापूर और अमेरिका के खिलाड़ी जुड़ चुके है । प्रतियोगिता के टॉप सीड अजरबैजान के अनुभवी खिलाड़ी गादिर गसीमोव होंगे तो भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अधिबन भास्करन भारत की ओर से शीर्ष खिलाड़ी होंगे उन्हे दूसरी वरीयता दी गयी है ।

PunjabKesari

उनके अलावा वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम ,एसएल नारायणन ,आर प्रग्गानंधा ,अभिमन्यु पौराणिक ,दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर डी गुकेश ,अर्जुन कल्याण ,दीप्तयान घोष ,श्याम सुंदर ,आरआर लक्ष्मण जैसे नाम शामिल है । विदेशी बड़े नाम मे अर्मेनिया के जावेन अंदरीसेयन ,ईरान के एलशन मोरडियाबाड़ी ,अल्जीरिया के बिलेल बेल्लाहकेने ,इन्डोनेशिया के नोवेन्द्र प्रियसमोरो,अजरबैजान के मोहम्मद मुरदिल शामिल है ।

प्रतियोगिता मे 3 मिनट प्रति खिलाड़ी के कुल 9 राउंड खेले जाएँगे ।28 और 29 मैच की रात को यह मुक़ाबले खेले जाएँगे । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News