चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव की Team india में वापसी हुई आसान, इस सीरीज में चुने गए

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 09:37 PM (IST)

खेल डैस्क : टी-20 विश्व कप में हार के बाद बीसीसीआई का पूरा ध्यान अब आगामी दौरों पर हैं। फिलहाल टीम इंडिया अभी न्यूजीलैंड में है जहां 3 वनडे और 3 टी-20 खेले जाने हैं। इसके बाद भारतीय टीम बांगलादेश जाएगी जिसके लिए बीसीसीआई 16 सदस्यीय टीम की जल्द घोषणा कर सकता है। टीम में चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव की वापसी तय मानी जाती है। अब खबर है कि इन दोनों प्लेयर्स को पहले ही बांगलादेश भेजा जाएगा। 

 

दरअसल, भारत के बांग्लादेश दौरे से पहले भारतीय ए टीम वहां पहुंचेंगे। इस दौरान पुजारा और उमेश भारतीय ए टीम से खेलेंगे। इसके बाद दो टेस्ट मैच होंगे। पुजारा और उमेश लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं ऐसे में उन्हें लय में आने के लिए मौका दिया जा रहा है। इसी तरह रिजर्व विकेटकीपर केएस भरत को भी बांग्लादेश दौरे पर भेजने की तैयारी है, हालांकि इस पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है।

Cheteshwar Pujara, Umesh Yadav, Team india, BCCI, india vs bangladesh, cricket news in hindi, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, टीम इंडिया, बीसीसीआई, भारत बनाम बांग्लादेश, हिंदी में क्रिकेट समाचार

 

टीम की घोषणा मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद करेंगे। बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया ने पहले तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। जो 4 दिसंबर से शुरू होगी। सीरीज के अन्य दो मैच 6 और 10 दिसंबर को खेले जाएगा। वनडे सीरीज के बाद दो टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तो 22 से 26 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे।

Cheteshwar Pujara, Umesh Yadav, Team india, BCCI, india vs bangladesh, cricket news in hindi, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, टीम इंडिया, बीसीसीआई, भारत बनाम बांग्लादेश, हिंदी में क्रिकेट समाचार

भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।


भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News