INDW vs SAW : जेमिमा रोड्रिग्ज का बड़ा शतक, भारत ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचा

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 06:11 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है। कोलंबो के प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए जेमिमा रोड्रिग्ज के ताबड़तोड़ शतक और दीप्ति शर्मा के 93 रन की बदौलत पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 337 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम डर्कसन और कप्तान क्लो ट्रायॉन के अर्धशतकों के बावजूद निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाई। भारत अब लीग स्टेज के 4 में से तीन मैच जीतकर फाइनल में पहुंच चुका है। दक्षिण अफ्रीका ने लीग के तीन मैच में हार झेली है। अब फाइनल मुकाबला 11 मई को कोलंबो के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा। 

 

 

भारतीय महिला टीम : 337-9 (50 ओवर)
टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही। प्रतिका रवेल एक रन बनाकर आऊट हो गई तो वहीं, हरलीन देओल भी 4 ही रन बना पाई। इस दौरान स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाला और 63 गेंदों पर 51 रन बनाकर कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ स्कोर आगे बढ़ाया। कप्तान हरमनप्रीत ने 20 गेंदों पर 28 रन बनाए। इस दौरान जेमिमा और दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दीप्ति शर्मा शतक से चूक गई। उन्होंने 84 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 93 रन बनाए तो वहीं, जेमिमा रोड्रिग्ज ऐतिहासिक शतक लगाने में सफल रही। उन्होंने 101 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 123 रन बनाए। ऋचा घोष ने 20 रन बनाकर स्कोर 9 विकेट पर 337 रन तक पहुंचा दिया।

 

दक्षिण अफ्रीका : 314-7 (50 ओवर)
अफ्रीका को दूसरे ही ओवर में झटका ला जब लार गुडॉल 4 रन बनाकर आऊट हो गई। तभी तजमिन (26) और मियां स्मिट (39) ने पारी को आगे बढ़ाया। एनेरी डर्कसन ने एक छोर संभाला और भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामनाकिया। इस दौरान शंगासे 36 गेंदों पर 36 रन बनाए तो विकेटकीपर बल्लेबाज सिनालो जाफ्ता 21 रन बनाकर आऊट हो गई। डर्कसन ने 80 गेंदों पर पांच चौके और 2 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। उन्हें अमनजोत कौर ने पवेलियन की राह दिखाई। तभी कप्तान क्लो ट्रायॉन ने एक मोर्चा संभाला और 40 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। मैच में जब दो ओवर बाकी थे तो बारिश आ गई। मैच शुरू हुआ तो दक्षिण अफ्रीकी टीम 7 विकेट पर 314 रन ही बना पाई और 23 रनों से मुकाबला चूक गई। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत महिला :
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणी, अमनजोत कौर, शुचि उपाध्याय
दक्षिण अफ्रीका महिला : तजमिन ब्रिट्स, लारा गुडॉल, सुने लुस, मियां स्मिट, नोंदुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन (कप्तान), एनेरी डर्कसन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News