चेतेश्वर पुजारा नए साल में खेलेंगे काऊंटी, इस टीम से है करार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 08:57 PM (IST)

होव (इंग्लैंड) : दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 2024 के काउंटी सत्र के लिए इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स के साथ फिर से अनुबंध किया है। पुजारा लगातार तीसरे सत्र में इस क्लब के लिए खेलेंगे। वह पहली बार 2022 में ससेक्स से जुड़े थे। यह स्टार बल्लेबाज 2024 के सत्र में काउंटी चैंपियनशिप के पहले सात मैच के लिए उपलब्ध रहेगा।

पुजारा ने फिर से ससेक्स जुड़ने के बारे में कहा कि मैंने पिछले 2 सत्र में होव में बिताए गए समय का पूरा लुत्फ उठाया और मैं बेहद खुश हूं कि मैं फिर से ससेक्स परिवार से जुड़ रहा हूं। मैं टीम से जुड़ने और उसकी सफलता में योगदान देने को लेकर उत्साहित हूं।

ससेक्स की तरफ से पुजारा का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इस क्लब की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप के 18 मैच में 64.24 की औसत से 1863 रन बनाए हैं जिसमें 8 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 231 रन है जो उन्होंने पहले सत्र में डर्बीशर के खिलाफ बनाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News