चिली और कोलंबिया के बीच होगा दोस्ताना मैच

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 04:08 PM (IST)

सांतियागो : चिली और कोलंबिया अगले महीने एक दूसरे से दोस्ताना अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी जो 2022 फीफा विश्वकप क्वालिफायर से पूर्व उनकी तैयारियों के लिए अहम माना जा रहा है। चिली फुटबाल संघ ने इसकी घोषणा की है।

चिली और कोलंबिया के बीच मुकाबला 12 अक्टूबर को स्पेन के आलिकांते स्थित जोस रिको पेरेज़ स्टेडियम में खेला जाएगा। एएनएफपी ने जारी बयान में कहा, ‘यह दोस्ताना मैच दोनों टीमों को 2022 में कतर में होने वाले फुटबाल विश्वकप के क्वालिफायर की तैयारियों में मददगार होगा।'

दक्षिण अमेरिकी प्रतिद्वंद्वियों के बीच आखिरी बार भिड़ंत जून में हुये कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के क्वाटर्रफाइनल चरण में हुई थी, जहां चिली ने साओ पाउलो में पेनल्टी में जीत दर्ज की थी। दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कानमीबॉल) के विश्वकप क्वालिफाइंग मैच मार्च में आयोजित होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News