चीन ओपन : मोमोटा ने टिएन चेन को हराकर जीता खिताब

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 05:28 PM (IST)

शंघाई : जापान के केंटो मोमोटा ने रविवार को यहां चोउ टिएन चेन को हराकर चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में फिर से पुरुष एकल का खिताब जीता। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी का यह इस वर्ष दसवां खिताब है।

चीन की चेन युफेई ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर महिला एकल के अपने खिताब का सफल बचाव किया। मौजूदा दो बार के चैंपियन मोमोटा ने ताइवान के विश्व में नंबर दो चोउ को 21-15, 17-21, 21-18 से जबकि चेन ने ओकुहारा को 9-21, 21-12, 21-18 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News