पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हैं क्रिस गेल, पंजाब ने मौका न देकर की गलती, देखें आंकड़े

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले ही मैच में किंग्स इलेवन  पंजाब को सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी। सुपर ओवर में केएल राहुल 2 तो निकोल्स पूरण शून्य पर ही आऊट हो गए। महज दो रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने दूसरी ही गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली टीम ने जैसा ही मैच जीता। सोशल मीडिया पर क्रिस गेल को मैच में मौका न देने के लिए पंजाब प्रबंधन की निंदा होने लगी। गेल हमेशा से आईपीएल के अपने ओपनिंग मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। अगर वह सुपर ओवर में आते तो नतीजा कुछ और हो सकता था। 

प्रत्येक आईपीएल के अपने पहले मैच में गेल

Chris Gayle, Kings XI Punjab, KXIP vs DC, DC vs KXIP, Delhi Capitals, Cricket news in hindi, Sports news, IPL, IPL 2020, IPL in UAE, IPL Update News, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020
2009 - 10 (12)
2010 - 75 (60)
2011 - 102 * (55)
2012 - 2 (8)
2013 - 92 * (58)
2014 - 20 (7)
2015 - 96 (56)
2016 - 1 (4)
2017 - 32 (21)
2018 - 63 (33)
2019 - 79 (43)

11 पारियों में 572 रन
63.55 एवी, 160.22 एसआर
50+ स्कोर 6 बार
फर्क आप साफ देख सकते हैं कि गेल आईपीएल के पहले मैच में किस तरह बल्लेबाजी करता है। वैसे भी दिल्ली के खिलाफ गेल का पिछला मैच और भी बढिय़ा गया था। दिल्ली के खिलाफ उक्त मैच में गेल ने 37 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 186.49 रही थी।

Chris Gayle, Kings XI Punjab, KXIP vs DC, DC vs KXIP, Delhi Capitals, Cricket news in hindi, Sports news, IPL, IPL 2020, IPL in UAE, IPL Update News, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020

बता दें कि क्रिस गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर हैं। उनके नाम पर 324 छक्के दर्ज है। उनके बाद डीविलियर्स का नाम आता है जोकि 214 छक्के लगा चुके हैं। बीते 2 सीजनों से गेल की औसत और स्ट्राइक रेट में भी जबरदस्त बढ़ाया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News