IPL के बाद श्रीलंका प्रीमियर लीग में जलवा बिखेरेंगे क्रिस गेल, शेड्यूल आया बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 03:19 PM (IST)

कोलंबो : यूनिवर्स बॉस नाम से मशहूर कैरिबियन खिलाड़ी क्रिस गेल पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद आफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस श्रीलंका प्रीमियर लीग 2020 में अपना जलवा बिखेरेंगे। गेल को लीग की कैंडी टस्कर्स टीम ने खरीद लिया जबकि फाफ और जबरदस्त ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को कोलंबो किंग्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। भारत की तरफ से मनप्रीत गोनी और मानविंदर बिस्ला भी लीग में खेलते हुए दिखेंगे।

श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज कोलंबो टीम के कप्तान बनाये गए हैं। टीम में फाफ और रसेल दो विदेशी खिलाड़ी होंगे जबकि टीम के कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और कोच डेव व्हाटमोर होंगे। इसके अलावा गाले ग्लेडिएटर्स में यॉकर्र स्पेशलिस्ट लसित मलिंगा समेत शाहिद आफरीदी और कॉलिन इंग्राम शामिल होंगे।

श्रीलंका प्रीमियर लीग 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक दो स्थानों- कैंडी के पल्लेकेल अंतररष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और हंबनतोता के महिंदा राजपक्षे अंतररष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगी। सभी टीमें खिताब के लिए 15 दिनों की अवधि में 23 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News