कोपेनहेगेन में वापसी पर डेनमार्क की कप्तानी करेंगे क्रिश्चियन एरिक्सन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 05:03 PM (IST)

कोपेनहेगन : क्रिश्चियन एरिक्सन सर्बिया के खिलाफ मैत्री मैच में डेनमार्क की कप्तानी करेंगे, जो पिछले साल यूरोपीय चैम्पियनशिप के दौरान मैदान पर दिल का दौरा पडऩे के बाद उनका पार्केन स्टेडियम में पहला मैच होगा। डेनमार्क के कोच कैस्पर हजुलमंड ने कहा कि चोटिल साइमन कजोर की जगह टीम की अगुवाई करने वाले कैस्पर शमीचेल ने एरिक्सन को कप्तानी सौंपने का सुझाव दिया। यह एरिक्सन के लिए एक भावनात्मक अवसर होगा। वह पिछले साल 12 जून को फिनलैंड के खिलाफ मैच के दौरान दिल का दौरा पडऩे से कोपेनहेगन के इसी स्टेडियम में मैदान पर गिर गये थे। 

बाद में बताया गया कि पांच मिनट तक वह मृतप्राय स्थिति में थे। एरिक्सन ने वापसी पर ब्रेंटफोर्ड की तरफ से प्रीमियर लीग में अपना पहला पेशेवर मैच खेला था। वह शनिवार को नीदरलैंड के खिलाफ एम्सटर्डम में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News